बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. साथ ही ममता ने कहा कि मैंने राज्यपाल को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं, और वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल धनखड़ का नाम साल 1996 में हवाला केस की चार्जशीट में सामने आए था.
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान ममता बोली कि मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. वहीं ममता कहा कि ऐसे राज्यपाल को सरकार क्यों मंज़ूरी देती है. जो एक भ्रष्ट व्यक्ति है, उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पता नहीं है तो मैं कहती हूं कि आप चार्जशीट निका कर देखें. उस चार्जशीट में राज्यपाल नाम था या कि नहीं था. साथ ही सीएम ममता ने राज्यपाल धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा, पहले आपने कोर्ट को मैनेज किया. बाद में फिर कोर्ट केस हुआ. उस कोर्ट केस का अभी कोई फैसला नहीं आया है.
आपको बता दें कि हाल में पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल धनखड़ की ‘अत्यधिक दखल अंदाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत भी की थी. उन्होंने ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेन्स’ के दौरान भी राज्यपाल धनखड़ की शिकायत की थी.
You must be logged in to post a comment.