उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly elections )के लिए मतदान की प्रक्रिया अब अपने आखिरी दौर की ओर है. सात चरण में हो रहे यूपी चुनाव के छठे चरण में आज पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग (Election commission) की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों तक पहुंच गई हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है.
वहीं यूपी चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जा रहे हैं. गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
तो वहीं बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं.
साथी बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण और 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवां और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होगा. चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
You must be logged in to post a comment.