उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. अब 5वें चरण के लिए 27 फरवरी यानी की आज मतदान है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान होना है. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में आज वोटिंग होगी.
वहीं पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होना है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च और 7वें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
You must be logged in to post a comment.