ट्विटर खरीदने के बाद से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क लगातार चर्चा में हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय ऐसा है जो उसके यूजर्स से जुड़ा है. बता दें कि मस्क ने इसे खरीदने के बाद साफ कर दिया है कि Future में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा. खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही मस्क ने यह भी साफ किया है कि इसके कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा.
बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा. लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि ट्विटर के मैनेजमेंट में पूरी तरह बदलाव कर सकते हैं. जहां यह चर्चा जोरों पर है कि एलन मस्क ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गाय है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाहते हैं. जबकि अभी पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे को निकाला जाएगा इसे लेकर किसी ने पुष्टि नहीं की है.
पिछले हफ्ते ट्विटर की डील हुई थी, हालाकि पिछले काफी समय से एलन मस्क ट्वीटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे, मगर इस पर उनकी बात नहीं बन पा रही थी. काफी संघर्ष के बाद 25 अप्रैल को एलन मस्क और ट्वीटर के बीच डील हुई और टेस्ला सीईओ एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने में कामयाब रहे. उन्होंने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा.
You must be logged in to post a comment.