यूपी के जनपद सम्भल मे पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अमरोहा जनपद के रोहित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का पीएम पर अभद्र टिप्पणी और जान से मारने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी शख्स को जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि सम्भल जनपद में गुन्नौर सीओ कृष्ण कांत सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाई दे रहा शख्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा था. इस वायरल वीडियो के मामले में रजपुरा थाना इलाके के प्रताप सिंह की ओर से पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ रजपुरा थाने में केस दर्ज कराया था.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज पीएम पर अभद्र टिपपणी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अमरोहा जनपद में रहने वाले शख्स रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. ।पुलिस आरोपी रोहित के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार रोहित को जेल भेज दिया है,
You must be logged in to post a comment.