केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है, वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है.
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी चिट्ठी में इस गलती को तुरंत सुधार करने की मांग की है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के उपराज्यपाल को भी पत्र की एक कॉपी भेजी गई है. वहीं संस्कृति मंत्री का कहना है कि केजरीवाल की प्रेस कॉन्प्रेन्स के दौरान बैकग्राउंड में राष्ट्रीय तिरंगे में जिस तरह से हरे कलर को दबाया गया है और सफेद कलर को बड़ा किया गया है, वह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है. मंत्री का आरोप है कि बैकग्राउंड के तिरंगे में बीच के सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया है.
You must be logged in to post a comment.