देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है.इन तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से की गई है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है.बता दें कि गुरुवार सुबह दिल्ली के वजीराबाद में फायरिंग के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पहले इन लोगों को क्रिमिनल्स बता रही थी. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों का संबंध आईएसआईएस से है.
Delhi Police Special Cell busts ISIS terror module in Delhi, 3 terror suspects arrested pic.twitter.com/p1w8oLxrap
— ANI (@ANI) January 9, 2020
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. तीनों आतंकी असम के गोपालपाड़ा से गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग रासमेल में होने वाले लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर IED ब्लास्ट करने वाले थे. इसके बाद दिल्ली इन के निशाने पर थी. आतंकियों के बारे में मिली इस खुफिया जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने तीनों को धर दबोचा. आतंकियों के पास से एक कम्पलीट IED, 1 किलो विस्फोटक और 2 विशेष तरह के चाकू बरामद किए गए थे.
जहां एक तरफ दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव है. तो वहीं सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में रोज प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में जब दिल्ली में रोज किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हंगाम मच हुआ है, तो वहीं आतंकी भी किसी ना किसी तरह दिल्ली को दहलाने की कोशिश में होंगे. ऐसे में दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर आतंकियों की साजिश पर पानी फेर दिया है,