बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड इस बार काफी धमाकेदार रहने वाला है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स शो में एंट्री करेंगे. यह फैमिली वीक एपिसोड इस बार दो दिन तक चलेगा. फैमिली वीक एपिसोड में कई घरवालों के फैमिली मेंबर्स आएंगे. जिसमें पारस छाबड़ा की मां भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी. इस बात को खुद पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी ने कंफर्म किया है.
बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले पारस छाबड़ा की मां अपने बेटे की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के साथ टाइम बिताती दिखाई दीं. अकांक्षा पुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पारस की मां के साथ आउटिंग करते हुए एक फोटो शेयर की है. अकांक्षा ने फोटो को कैप्शन दिया- अपनी फेवरेट कंपनी के साथ तानाजी फिल्म देख रही हूं. बिग बॉस 13 के घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए वो बिल्कुल तैयार हैं. लव यू मॉम.
Watching #tanhaji with my favorite company 😍❤️ She is all set to bring in some positivity to the #BB13 house tomo 😍 love you Mom 😍 #morepowertoyou pic.twitter.com/5TQ51y2HJY
— Akanksha Puri (@puri_akanksha) January 14, 2020
वहीं फैमिली वीक एपिसोड के पहले दिन माहिरा शर्मा की मां शो में एंट्री करेंगी और पारस को खूब लताड़ेंगी. माहिरा की मां पारस से कहेंगी कि वो उनकी बेटी को किस करना छोड़ देंअब देखना ये होगा कि पारस की मां माहिरा संग उनकी नजदीकियों को लेकर किस तरह रिएक्ट करती हैं. इसके अलावा शहनाज गिल के पापा भी बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे. अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि शहनाज गिल के पापा सिद्धार्थ और शहनाज को लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे.