अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी का असर जहां पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. वहीं अब सीरिया और इजरायल के बीच के बीच तनाव ने दुनिया भर में खलबली मच दी है. दरअसल सीरिया ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि इजरायल ने मंगलवार देर रात उसके एयर बेस पर रॉकेट से हमला किया. सीरियाई अधिकारियों के मुताबिक इजरायल ने कई रॉकेट दागे, लेकिन ज्यादातर रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ चार रॉकेट ही एयरबेस पर गिरे. इस हमले में मामूली नुकसान हुआ है. इस बारे में अबतक इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं समाचार एजेंसी SANA के हवाले से कहा गया है कि सीरिया के स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के बाद होम्स प्रांत में T-4 एयर बेस को निशाना बनाया गया. अधिकारी ने कहा कि हमले से बेस को मामूली क्षति हुई. अधिकांश रॉकेटों को रोक दिया गया, इसके बावजूद एयर बेस पर चार रॉकेटों ने निशाना बनाया.
बता दें कि अभी इस हमले को लेकर इजरायल की ओर से कोई बयाना नहीं आया है. हालांकि इजरायल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं, लेकिन वह शायद ही इस पर कभी कोई टिप्पणी करता है. माना जाता है कि इजरायल व्यापक रूप से सीरिया में ईरानी और हिजबुल्ला बलों को निशाना बनाता है क्योंकि इसके लड़ाके सीरिया के साथ मिलकर युद्ध लड़ते हैं.
You must be logged in to post a comment.