बाजार एक्सपर्ट और शेयरखान के Head-Capital Market Strategy (बीएनपी पारिबा) गौरव दुआ ने बिजनेस टुडे को बताया कि हाल में लिस्टेड हाई वैल्यूवेएशन वाली कंपनियों में ज्यादा गिरावट है. खासकर घाटे में चल रही new-age companies और मिडकैप आईटी स्टॉक संभल नहीं पा रहे हैं.
पिछले तीन महीने में न्यू लिस्टेड Paytm में 40 फीसदी, Zomato में 46 फीसदी और FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पैसे निकाल रहे हैं. इसके अलावा यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी के संकेत ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने भी सेंटीमेंट खराब किया है.
गौरव दुआ ने कहा कि मौजूदा समय में निवेशकों को उन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए, जिसका कारोबार मजबूत है. जहां नुकसान कम और रिटर्न की बेहतर उम्मीद है. उन्होंने फंडामेंटली (Fundamentally) स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. इसके उन्होंने कुल 13 स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं. उन्होंने लार्जकैप में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Bajaj Auto, Larsen & Toubro, Ultratech Cement, DLF और Divi’s Laboratories में निवेश की सलाह दी है.
You must be logged in to post a comment.