भारत में सैमसंग (Samsung) एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Galaxy F23 5G भारत में 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग (Samsung) के मुताबिक Galaxy F23 5G की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी. सैमसंग ने Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है. 8 मार्च को ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.
वहीं Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जएगी. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट दिया जाएगा. स्क्रीन रेज्योलुशन फुल एचडी प्लस होगी. Galaxy F23 5G में Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन होगी इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच भी देखने को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार तक हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है. 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आम तौर पर 20 हजार से ऊपर के ही होते हैं. कैमरे की बात करें तो Galaxy F23 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा. 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है.
बता दें कि Galaxy F23 5G में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट है. कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में Galaxy M23 भी लॉन्च किया जाएगा.
Galaxy F23 5G का डिजाइन सैमसंग के दूसरे मिड रेंज स्मार्टफोन से मिलता जुलता है, लेकिन यहां थोड़ा डिजाइन चेंज देखने को मिलेगा. Galaxy F सीरीज के कैमरा मॉड्यूल में भी थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. हालांकि यहां भी प्लास्टिक बैक ही दिया जाएगा. डिस्प्ले में हल्के बेजल्स देखे जा सकते हैं. वहीं Galaxy F23 5G की कीमत काफी अहम है.
You must be logged in to post a comment.