सैमसंग (Samsung) ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S22 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी ने तीन हैंडसेट- Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए हैं. तीनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जनते हैं Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Samsung Galaxy S22 Price In India
सैमसंग (Samsung) ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (लगभग 59,900 रुपये) है. फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है.
Samsung Galaxy S22 Plus Price In India
Galaxy S22 Plus को आप दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसका बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 999 डॉलर (लगभग 74,800 रुपये) में आता है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है.
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1-inch की FHD+ Dynamic AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Galaxy S22 दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. फोन में Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा. डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आएंगे.
Galaxy S22 Plus की बात करें, दोनों स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स एक जैसे हैं. इसमें 6.6-inch की FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें Eye Comfort Shield मिलता है. डिवाइस में अल्ट्रा सोनिक फिंगप्रिंट सेंसर लगा है. इसका कैमरा कॉन्फिग्रेशन और RAM व स्टोरेज वेरिएंट Galaxy S22 की तरह ही है.
You must be logged in to post a comment.