सैमसंग (samsung ) ने अभी कुछ समय पहले भारत में Galaxy S22 Sereis की कीमतों का ऐलान किया और प्री बुकिंग चल रही है. इसी बीच सैमसंग ने कहा है कि 12 घंटे में Galaxy S22 सीरीज की रिकॉर्ड तोड़ प्री बुकिंग कराई गई है.
सैमसंग (samsung ) के मुताबिक Galaxy S22 Sereis के लिए 12 घंटे से कम में ही 70 हजार प्री बुकिंग्स मिले हैं. बता दें कि सैमसंग ने प्री बुकिंग की शुरुआत 23 फरवरी से शुरू की थी.
Samsung India के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मार्केटिंग के हेड आदित्य बब्बर ने कहा है कि Galaxy S22 सीरीज के लिए लोगों का रेस्पॉन्स शानदार रहा है. उन्होंने कहा है कि वो इन डिवाइसेज को जल्द से जल्द कस्टमर्स तक पहुंचाएं.
Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसकी प्री बुकिंग पर कंपनी Galaxy Watch 4 को सिर्फ 2,999 रुपये में ही देगी. इसकी असल कीमत 26999 रुपये है. Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus की प्री बुकिंग पर कस्टमर्स 11,999 रुपये वाले Galaxy Buds 2 को सिर्फ 999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
वहीं अपग्रेड ऑफर के तौर पर कस्टमर्स को 8,000 रुपये तक का अपग्रेड ऑफर भी मिलेगा. दूसरे पुराने स्मार्टफोन्स अपग्रेड ऑफर के तौर पर 5000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा. Samsung Finance+ के जरिए खरीदने वाले कस्टमर्स को 5,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जाएगा.
Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra को भारत के लीडिंग रिटेल आउटलेट्स से बुक कराया जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग स्टोर्स और दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं.
You must be logged in to post a comment.