उत्तर प्रदेश के संभल ल में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बना विश्वस्तरीय संगठन यूनिसेफ आये दिन कोई न कोई कार्यक्रम करते हुए बच्चो के मनोबल को भी बढ़ाता रहता है. इसी कड़ी में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे को महत्वपूर्ण बनाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एक संयुक्त प्रयास किया है, जिसके तहत प्रदेश भर में स्कूलों के बच्चो को पुलिसिंग सिखाई जा रही है सम्भल में भी इसके लिए चंदौसी कोतवाली को चिन्हित करते हुए आज एक स्थानीय स्कूल की छात्रा आकांशा भार्गव को बुलाया गया था.
जहां इस कार्यक्रम की बागडोर एसपी संभल यमुना प्रसाद संभाले हुए थे. वही सीओ चंदौसी अशोक कुमार सिंह छात्रा आकांशा भार्गव को पुलिसिंग की बारीकियों से अवगत कराया. चंदौसी ने पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्य को बारी-बारी से छात्रा को समझाया और उसके बाद उनको पुलिस के ऑफिस में घूमते हुए वहां होने वाले कार्य से भी अवगत कराया.
वही एक दिन की चंदौसी कोतवाल बनी आकांक्षा भार्गव ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, कि वो कभी सोच भी नही सकती थी की वो इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठेगी, और उसने यहाँ आकर पुलिस द्वारा किये जाने वाले काम की बारीकियों को सीखने का अवसर मिला है उसे बहुत अच्छा लग रहा है.
You must be logged in to post a comment.