इंडियन प्रीमियर लीग 2022: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए Qualify करने वाली तीसरी टीम बन गई है. जहां शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान राजस्थान ने यह उपलब्धि हासिल की. राजस्थान रॉयल्स से पहले गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया था. अब राजस्थान रॉयल्स ने भी प्लेऑफ के लिए Qualify कर लिया है.
बता दें कि सीएसके के खिलाफ 151 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर में 11 रन बनाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. 11 रन बनाते ही यह सुनिश्चित हो गया कि राजस्थान का नेट रन रेट (NRR) गणितीय रूप से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से नीचे नहीं जा सकता.
वहीं आज दिल्ली-मुंबई के मैच से चौथी टीम का फैसला होगा, गुजरात, लखनऊ और राजस्थान के Qualify करने के बाद अब प्लेऑफ के लिए एक ही स्थान बचा हुआ है. रोहित शर्मा की टीम यदि शनिवार को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है, तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया, तो आरसीबी का सफर समाप्त हो जाएगा.
You must be logged in to post a comment.