कांग्रेस ने पंजाब की सात नगर निगम चुनाव में BJP का सूपड़ा साफ कर दिया है. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बटाला और बठिंडा नगर निगम जीत ली है. बठिंडा नगर निगम कांग्रेस के खाते में 53 साल बाद आई है. इस तरह BJP की पंजाब में हो रही इस हार को किसान आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिव सेना उर्मिता मातोंडकर ने बीजेपी की इस हार को लेकर ट्वीट किया है. उर्मिला मातोंडकर ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
बता दें कि पंजाब निकाय चुनाव में 9,222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में सबसे ज्यादा 2,831 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि पार्टी के तौर पर देखें तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 2,037 उम्मीदवार खड़े किए हैं. कांग्रेस के मुक्तसर के उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही, बीजेपी ने 1,003 उम्मीदवार ही खड़े किए हैं. इस बार पार्टी अपने सहयोगी दल शिरोमणी अकाली दल के बिना चुनाव लड़ रही है. शिरोमणी अकाली दल अपने 1,569 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही हैं.
You must be logged in to post a comment.