लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी परेशान कर दिया है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर दी है, और घर का बजट भी बिगाड़ दिया है. दिन पर दिन बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
जहां सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ”भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं.
बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए प्रियंका यूपी में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर किसानों के मुद्दों पर भी सरकार को घेर रहीं. इसी तर्ज पर प्रियंका शनिवार को मुजफ्फरनगर का रुख करेंगी. मुजफ्फरनगर के बघरा गांव में वो किसानों को संबोधित करेंगी. इससे पहले प्रियंका गांधी यूपी के सहारनपुर और बिजनौर में हुई किसान महापंचायत में शामिल हो चुकी हैं. किसान आंदोलन को लेकर भी प्रियंका सरकार पर हमलावर रही हैं.
You must be logged in to post a comment.