भारत की एक मिसाइल 9 मार्च को गलती से पाकिस्तान में जा गिरी थी, उसी पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को एक बयान में कहा कि हम भी भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने का जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया. बता दें कि भारत द्वारा गलती से एक मिसाइल फायर हो गई थी, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जा गिरी थी.
दरसअल भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं इमरान खान ने रविवार को पहली बार इस घटना पर अपना बयान दिया. इमरान ने कहा कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने का जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता.
बता दें कि इमरान खान पंजाब के हफिजाबाद जिले में रविवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. उसी दौरान इमरान खान ने देश की सुरक्षा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा हमें अपने रक्षा क्षेत्र और देश को मजबूत बनाना है. भारत में जांच काफी नहीं, इस मामले को सिर्फ एक आसान से स्पष्टीकरण से खत्म नहीं किया जा सकता.
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि वे मिसाइल हादसे पर भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. पाक विदेश मंत्रालय ने इस मामले में संयुक्त जांच की मांग की थी. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम जानना चाहते हैं कि भारत की तरफ से कौन सी मिसाइल फायर की गई, उसकी specifications क्या थीं, और इस मामले को सिर्फ एक स्पष्टीकरण से खत्म नहीं किया जा सकता है. हालांकि भारत जो इंटरनल जांच की बात कर रहा है, वह भी काफी नहीं है, लेकिन मिसाइल पाकिस्तान में गिरी है, और ऐसे में हम संयुक्त जांच की मांग करते हैं.
You must be logged in to post a comment.