प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. असम और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा अहम माना जा रहा है. असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिर पीएम मोदी रविवार सुबह तकरीबन 11.45 पर असम में दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. तो वहीं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी राज्य में राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम निरंतर क्षेत्र डेटा संग्रह के माध्यम से प्रभावी रखरखाव पर जोर देने और सड़क संपत्ति प्रबंधन प्रणाली के साथ इसके जुड़ाव के लिए अद्वितीय है. ‘असोम माला’ राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों के नेटवर्क के साथ-साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल परिवहन की सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण अंतर-संपर्क मार्ग प्रदान करेगी. यह परिवहन गलियारों के साथ आर्थिक विकास केंद्रों को भी आपस में जोड़ने का काम करेगा और इससे अंतर-राज्य कनेक्टिविटी में सुधार होगा. असम के मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कल शाम मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा, जहां में BPCL द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल देश को सौपूंगा. मैं इसके अलावा ढोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन डिविजन का भी शुभारंभ करूंगा, जिसे पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी 348 किलोमीटर लंबे डोभी- दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को देश को समर्पित करेंगे. यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का एक हिस्सा है. यह उपलब्धि ‘एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. लगभग 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित इस पाइपलाइन खंड से हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (झारखंड) उर्वरक संयंत्र को पुनर्स्थापित करने में मदद मिलेगी.
You must be logged in to post a comment.