दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मंगलवार और बुधवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट हो सकती है, और जिसके बाद ठंड बढ़ेगी. वहीं आठ जनवरी के बाद कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है .
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह से ही धूप नहीं निकली. पूरे दिन बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. शाम होते-होते हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव होगा. विभाग ने मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. वहीं देर शाम ओलावृष्टि भी हो सकती है, दिन भर 20-25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलेंगी। मंगलवार को तापमान में गिरावट आ सकती है.
प्रदूषण स्थिर
बारिश की आशंका के बीच शहर में प्रदूषण का स्तर स्थिर बना हुआ है. सोमवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले 7 अंक कम था। दिन में जहां धूप नहीं खिल रही है वहीं रात में चलने वाली तेज हवाओं के कारण प्रदूषण एक ही स्तर पर स्थिर बना हुआ है.
You must be logged in to post a comment.