पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय के बाद आज एक वार फिरसे इजाफा हुआ है. जहां पिछले कभी वक्त से पेट्रोल-डीजल कीमत स्थिर थी, वहीं अब राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 प्रति लीटर बढ़त हुई हैं. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से बढ़कर 96.21 रुपये हो गई है, और डीजल का भाव 86.67 रुपये से बढ़ के 87.47 रुपये तक पहुंच गया है.
बता दें कि पेट्रोल डीजल का दाम ऐसे वक्त में बढ़ाए गए हैं, जिस समय इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट ऑयल की कीमत गिरावट के साथ 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंच है. हालांकि कुछ समय पहले जब रूस-यूक्रेन तनाव को देखते हुए कच्चे तेल का दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था. लेकिन उस वक्त देश में विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुईं थी. मगर आज से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट Update के मुताबिक आज मुंबई में पेट्रोल के कीमत 109.98 रुपये से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं. साथ ही डीजल के दाम 95 रुपये तक हो गए हैं. इसके साथ ही अब चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है, तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंत है.
गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर के बाद से तेल के रेट में अभी तक कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब फिरसे किमतों में बदलाव होना शुरू हो गया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे होती हैं अपडेट
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मेंकच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
You must be logged in to post a comment.