अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल की अटकलों के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी की 14 मार्च को भी फ्यूल रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि रूस के खिलाफ कठोर प्रतिबंधों की बढ़ती मांग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 10 डॉलर प्रति बैरल से अधिक का उछाल आया है. ब्रेंट क्रू़ड ऑयल को 130 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा है. जबकि भारतीय बाजार में नवंबर 2021 से अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. देश में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बदले हैं.
दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर ही बनी हुई है हुई है. और डीजल का भाव भी 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ज्यादा है. जहां मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये के पास है वहीं डीजल 94 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंत गया है. आपको बता दें कि तेल पर VAT और भाड़ा दर के कारण राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. वहीं अगर महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है.
इस के अलावाउत्तर प्रदेश के लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये तक आ गई है. तो वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 90.87 रुपये है. इसी के साथ बेंगलुरु की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर व डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. तो वहीं दिल्ली के पास नोएडा में भी पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे होती हैं अपडेट
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मेंकच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं
You must be logged in to post a comment.