मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी की गई. जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. ताजा कीमतों के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं मुंबई समेत अन्य महानगरों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जहां मुंबई में आज पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये बिक रहा है. तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये पर बनी हुई है. इसी के साथ चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 110.85 रुपये है और डीजल के रेट्स 100.94 रुपये पर बने हुए हैं.
इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल का दाम 96.83 रुपये पर है. वहीं नोएडा में पेट्रोल 105,47 रुपये और डीजल के 97.03 रुपये पर स्थिर हैं. तो वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपये और डीजल की कीमत 105.55 रुपये है. जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये और डीजल 101.09 रुपये है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे होती हैं अपडेट
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन 6 बजे अपडेट होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है.
You must be logged in to post a comment.