पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर में इजाफा हुआ है. बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के मुताबिक नए रेट के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 91.47 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों में यह छठई बार है जब तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई.
वहीं कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये में की बिक्र रहा है. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल 104.90 रुपये में और डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
साथ ही आपको बता दें कि भारत रूस से डिस्काउंट रेट पर तेल की खरीद कर रहा है. जहां बुधवार को इंडियन ऑयल ने कच्चे तेल की बड़ी खेप की खरीद पूरी कर ली गई है.
बता दें कि पिछले साल 3 नवंबर के बाद से तेल के रेट में अभी तक कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब फिरसे किमतों में बदलाव होना शुरू हो गया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे होती हैं अपडेट
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रतिदिन 6 बजे अपडेट होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है.
You must be logged in to post a comment.