यह सज़ा आपकी ज़िंदगी के लिए सुधर जाओ वरना फिर सज़ा पाओगे,
कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लाकडाउन है. वहीं इसके बाबजूद भी लोग इसे लेकर गंभीर नहीं दिख और कई लोग बेवजह ही इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. अब एसे लोगों को पर पुलिस भी शक्ती बरत्ती दिख रही है. जी हां यूपी के सम्भल में पुलिस ने शक्ती बरत्ती हुए एसे ही कई लोगों से जो बेवजह ही सडकों पर घूम रहे थे, उठा बैठक लगवाई और कई को समाज और देश विरोधी होने का पंपलेट थमाया.
You must be logged in to post a comment.