OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन आज यानी 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी सेल डिटेल्स सामने आ गई हैं. हाल ही में फोन की कीमत और फीचर्स भी लीक हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Red Cable Club मेंबर्स के लिए 21 फरवरी को उपलब्ध होगा. कंपनी भी इस फोन के कई फीचर को टीज कर चुकी है.
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में आ सकता है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस दो कलर ऑप्शन- Bahama Blue और Gray Mirror में आएगा. इसकी सेल 21 फरवरी को शुरू हो सकती है.
कब है लॉन्चिंग?
OnePlus Nord CE 2 5G कल लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपना नया टीवी OnePlus TV Y1S और Y1S Edge भी लॉन्च करने वाली है. स्मार्टफोन और टीवी आज शाम 7 बजे लॉन्च होंगे.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर टीज किए हैं. हैंडसेट में 6.43-inch की पंच होल कटआउट वाली AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेज्योलूशन के साथ आएगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है.
You must be logged in to post a comment.