पिछले कुछ समय से विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहे अखिल भारतीय संत परिषद पीठाधीश्वर शिव शक्ति धाम डसना के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नरसिंहानंद महाराज ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि वर्तमान के जो हालात है वह हिंदुओं के खिलाफ हैं.
बता दें कि अलीगढ़ में मंगलवार को हिंदू महासभा के कार्यालय पर अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक और शिव शक्ति धाम डसना के पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने एक प्रेस वार्ता की. जिसमें मीडिया से बातचीत करते हुए नरसिंहानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान के जो हालात है, वह हिंदुओं के खिलाफ हैं, आज हिंदुओं के नेता डर चुके हैं. आज हिंदुओं के लिए लड़ने वाला कोई ना संगठन रह गया है, ना कोई सर्वमान्य धर्मगुरु रह गया, ना कोई राजनीतिज्ञ जो हिंदुओं की आवाज उठाता हो या उनके लिए लड़ता हो, आज हमारी स्थिति अनाथ की तरह हो गई है. जगह जगह हमारे बच्चों को मारा जा रहा है. हमारी बेटियों का कत्ल किया जा रहा है और कहीं कोई आवाज सुनने वाला नहीं है. यह बहुत दुखद है बहुत पीड़ा देता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आने वाले भविष्य में भारत का प्रधानमंत्री 2029 में मुसलमान होगा. सारी दुनिया जानती है, आंकड़े हैं, अमेरिका इसकी तैयारी में लग गया है. जब भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान होगा तो यहां जितनी भी अच्छी चीजे है वह सब खत्म हो जाएंगी. भारत अगला अफगानिस्तान बनेगा, अगला पाकिस्तान बनेगा, अगला लेवनान बनेगा. अगला सीरिया बनेगा, अगला इराक बनेगा. यहां जो कुछ भी अच्छा होगा वह सब खत्म हो जाएगा. यहां सिर्फ इस्लाम का जेहाद, सड़ी गली हिंदुओं की लाश होंगी. पहले हिंदुओं की लाश मिलेंगी बाद में मुसलमानों की. क्योंकि इनका इतिहास है कि यह पहले काफिरों को मारते हैं और उसके बाद खुद ही लड़ कर मर जाते हैं. टूटी हुई बिल्डिंग होंगी, बंद यूनिवर्सिटी होगी, बंद मेडिकल कॉलेज होंगे, सब कुछ खत्म हो चुका होगा.
नरसिंहानंद ने इसके पीछे वजह है, हिंदुओं की कायरता कमीनापन जो बच्चे नहीं पैदा कर सके वह कौम बचेगी कैसे. हिंदू अपनी कायरता अपने कमीनापन के कारण खत्म होगा. सरकार मुसलमानों की बढ़ोतरी का भयानक डाटा छुपा रही है. जिस तरह से मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है उनकी ताकत बढ़ रही है मुसलमानों के जिहाद के प्रति जुनून बढ़ रहा है जिस तरह से मस्जिदों में हथियार बढ़ रहे हैं उसको सरकार छुपा रही है. आज सरकार हिंदुओं को अंधेरे में रख रही है.
You must be logged in to post a comment.