मुंबई: राष्ट्रीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया, तो न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया गया. पिछले दिनों टी20 टीम से बाहर होने के बाद मीडिया में बड़ा मुद्दा बन गए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टी-20 टीम में वापसी हुई है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे और इसके बाद न्यूजीलैंड की धरती पर विश्व कप के लिहाज से महत्वूपर्ण पांच वनडे मैचों के लिए घोषित टीम युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है.

वहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह को टी-20 से ड्रॉप करना कितना ज्यादा चर्चा में रहा था. कहीं चर्चा थी कि आराम दिया गया है, तो कहीं लिखा गया कि ड्रॉप किया गया है. बहरहाल, टी-20 में अब धोनी की वापसी हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए काफी हद तक इकलौते विकेटकीपर के रूप में धोनी का चयन यह बताने के लिए काफी है कि टीम इंडिया की प्लानिंग में धोनी कितने ज्यादा अहम हैं.
India’s squad for T20I series against New Zealand: Virat(Capt), Rohit (vc), KL Rahul, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, Kedar Jadhav, MS Dhoni (WK), Hardik Pandya, Krunal Pandya, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Khaleel Ahmed
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
T20 टीम (न्यूजीलैंड दौरे के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद
India’s squad for ODI series against Australia and New Zealand: Virat (Capt), Rohit (vc), KL Rahul, Shikhar, Rayudu, DK, Kedar Jadhav, MS Dhoni (WK), Hardik Pandya, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Khaleel Ahmed, Mohammed Shami
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरे के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैच खेलेगी, तो न्यूजीलैंड में टीम इंडिया पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी.
वहीं बुधवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर भारतीय एकादश की जानकारी दी. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट में टीम से बाहर हैं. 32 साल के इस स्टार ऑफ स्पिनर के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वह अब भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं. अश्विन पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.
India name Playing XI for 3rd Test: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rohit Sharma, Rishabh Pant (WK), Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/DImj8BVTj5
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
very good
I me very happy ms dhoni beak
very very happy ms baek
nice