बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना साइक्लोन तेजी से तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि साइक्लोन के चलते 10-13 मई के तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. साथ ही मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी की जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन तब भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आगामी तीन दिनों में बारिश की संभावना है.
तो वहीं प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि साइक्लोन ‘असानी’ उत्तर-पश्चिम की ओर से मूव कर रहा है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के मौसम में भारी तब्दीली देखी जाएगी.
हालांकि उत्तर और मध्य भारत में लू और गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में हीटवेव की स्थिति रहेगी. बिहार और झारखंड में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात असानी का कुछ प्रभाव रह सकता है और कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 मई से मौसम करवट लेगा और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबादी की संभावना है.
You must be logged in to post a comment.