भारत में मारुति सुजुकी के चुनिंदा डीलर्स ने Maruti Dzire के CNG Variant की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही Maruti Dzire CNG मार्केट में उतार सकती है. इन रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी VXi और ZXi को CNG वैरिएंट के रूप में उतार सकती है. अभी Dzire LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus सहित चार वैरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है.
CNG Variant पर है कंपनियों का जोर
Dzire CNG की लॉन्च से जुड़ी ये खबर ऐसे समय में आई है जब लोग पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान हैं. दूसरी ओर, Russia-Ukraine War की वजह से क्रूड ऑयल के दाम में उछाल के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव में और तेजी की संभावना है.
हाल ही में कंपनी ने ज्यादा माइलेज वाली WagonR लॉन्च की है. जनवरी में कंपनी ने New Celerio CNG लॉन्च किया था. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि Maruti Dzire CNG किस दिन लॉन्च होगी.
Maruti Suzuki की नई CNG कार Dezire CNG को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. यह कार 71bhp की पावर और 95Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. Dzire CNG की माइलेज 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है.
You must be logged in to post a comment.