The Kashmir Files के प्रमोशन को लेकर हुए विवाद के बाद से ‘द कपिल शर्मा शो’ को बायकॉट किए जाने की मांग कीजा रही है, इसके बाद क्या कपिल के शो पर ताला लगने जा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर इस के बाद एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, इस तस्वीर में कपिल दूसरा काम करते दिखाई दे रहे हैं, वही तस्वीर जब फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो कपिल शर्मा कह रहे हैं कि ‘किसी को बताना मत.
बात दें कि होली के मौके पर कपिल शर्मा के एक फैन ने उनकी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो ऑरेंज टीशर्ट में बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, उनकी बैक पर फूड डिलीवरी वाला बैग है. डिलिवरी बॉय के रूप में कपिल को देखकर फैंस हैरान हैं और लोग पूछने लगे कि ये नया काम कब से शुरू कर दिया.
आखिर कपिल शर्मा क्यों बने डिलिवरी बॉय?
बाद दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा डिलिवरी बॉय क्यों बने हैं. कपिल शर्मा इन दिनों नंदिता दास की फिल्म Odisha’s Bhubaneswar की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में वह एक फूड डिलीवरी राइडर का रोल प्ले करते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान की उनकी ये तस्वीर एक फैन ने ले ली और तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया.
कपिल शर्मा बोले- ‘किसी को बताना मत’
वहीं जब कपिल शर्मा ने अपने फैन द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर को देखा तो उन्होंने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘किसी को बताना मत.
तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
दरसअल आपको बता दें कि कपिल की इस तस्वीर के वायरल हो ही, लोगों ने भी खूब कॉमेंट करते हुए कपिल की फिरकी ले शुरु कर दिया, जहां एक यूजर ने लिखा- ‘ दूसरा काम ढूंढ लिया क्या सर’. तो वहीं एक और ने लिखा- ‘ओहो… मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें, लेकिन स्विगी वाला बंदा ही कपिल निकला.
You must be logged in to post a comment.