बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को एक बेहद चर्चित बंगाली शख्सियत का साथ मिला है. दरअसल, कलाकार और सपा सांसद जया बच्चन बंगाल में टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी. स्टार कंपेनर जया बच्चन की मौजूदगी तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय स्लोगन “बांग्ला निजेर मायेकेय चाये” यानी बंगाल को चाहिए अपनी बेटी की मुहिम को मजबूती देगी.
बता दें कि जया बच्चन रविवार देर रात कोलकाता पहुंचीं और वे तीन बार के टॉलीगंज विधायक अरूप बिस्वास के लिए प्रचार करेंगी, जो बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मैदान में हैं. मशहूर गायक बाबुल सुप्रियो दो बार से सांसद हैं और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं.
आपको बता दें कि टॉलींगज को कोलकाता का सिनेमा डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है और उसे टॉलीवुड भी कहा जाता है, जहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है. तेजतर्रार जया बच्चन की मौजूदगी टीएमसी को बीजेपी की चुनावी मशीनरी का मुकाबला करने में मदद मिलेगी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही गैर बीजेपी दलों को एकसाथ मिलकर उसका मुकाबला करने का आह्वान कर चुकी हैं. हालांकि ममता बनर्जी की इस अपील का ज्यादा असर नहीं पड़ा है, क्योंकि इन दलों के आपसी मतभेद नहीं सुलझ पाए. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा देखा गया था.
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दो चऱणों का मतदान हो चुका है. जबकि अभी छह और चऱणों का मतदान होना बाकी है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के बीच लेफ्ट-कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट के अब्बास सिद्दीकी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं.
You must be logged in to post a comment.