आईपीएल 2022 का पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था. जहां KKR ने CSK को पहले मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर जीत का आगाज़ कर गिया हैं. पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपरकिंग्स कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 132 रनों का टारगेट दिया था, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 4 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया.
दरसअल चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 132 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल की. वहीं KKR की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तो वहीं सैम बिलिंग्स ने 25 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
हालाकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के महज 61 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद धोनी मैदान पर आए, और 38 गेंदों पर शानदार नाबाद 50 रन की पारी खेली, मगर धोनी की ये पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में ना कामयाब रही.
प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
You must be logged in to post a comment.