इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मुकाबला होगा. भारतीय समय के हिसाब से यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
वहीं नए शेूड्यूल के मुताबिक, IPL 2020 में कुल 10 डबल हेडर्स खेले जाने हैं और जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे, उस दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा. लीग स्टेज के सबसे ज्यादा 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा अबू धाबी में 20 और शारजांह में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, प्ले-ऑफ और फाइनल मैच के लिए मैदानों का चयन नहीं किया गया है.
बता दें कि BCCI ने आईपीएल 2020 के लिए सात कॉमेंटेटर्स के नाम भी फाइनल कर दिए हैं. इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं. ये सभी दिग्गज 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे. इन्हें दो पैनल में बांटा गया है. पहला पैनल दुबई और शारजाह बेस्ड होगा, वहीं दूसरा पैनल अबू धाबी बेस्ड होगा.
You must be logged in to post a comment.