अप्रैल का महीना शुरू होते ही आम लोगों की जेब पर फिर महंगाई की मार पड़ी है. बता जें कि सरकारी तेल कंपनियों ने Cooking Gas के दामों में फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. हालांकि यह कीमत 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत अब 2,253 रुपये का हो गई है.
वहीं अभी सरकारी तेल कंपनियों ने घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में होई बदलाव नहीं किया है. मगर कुछ दिन पहले ही घरेलू गैस के दाम में एक ही बार में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी 949.5 रुपये हैं.
You must be logged in to post a comment.