पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी और पीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है. जिससे आम आदमी पर महंगाई की मार और बढ़ गई है.
बता दें कि घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है. पीएनजी की ये कीमतें पूरे देश में नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी. साथ ही दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.CNG और PNG के बढ़ी हुए कीमतें 24 मार्च से लागू होंगे. इं
जानकारी के अनुसार दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. पीएनजी की कीमतों में इजाफा होने के बाद जहां दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. तो वहीं यूपी गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम देनी होगी.
हालांकि दिल्ली में सीएनजी गैस के लिए भी अब लोगों को ज्यादा कीमत देने होगी. दरसअल दिल्ली में गुरुवार से लोगों को सीएनजी गैस पर 59.01 रुपये की जगह अब 59.51 रुपये देने पड़ेंगे.
बता दें कि वहीं इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी की थी. जहां दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये से अधिक की बढ़ाई गई थी. वहीं इस महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 105 रुपये की कीमत बढ़ाई थी
You must be logged in to post a comment.