इंडियन सुपर लीग: हैदराबाद FC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ISL 2021-22 का खिताब जीत अपने नाम कर लिया है.बता दें कि Sunday को गोवा में खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से शिकस्त दी. वहीं टीम की जीत के हीरो लक्ष्मीकांत कट्टीमनी रहे, उन्होंने शूटआउट में शानदार बचाव किए. हैदराबाद FC का ये पहला ISL खिताब है.
बता दें कि राहुल केपी के किए गोल की बदौलत खेल के 87वें मिनट तक केरल ब्लास्टर्स 1-0 से आगे थी. जबकि 88वें मिनट में साहिल तवोरा ने हैदराबाद के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. खेल के निर्धारित नब्बे मिनट तक यह स्कोर कायम रहा, जिसकी वजह से अतिरिक्त समय में मुकाबला गया. अतिरिक्त समय में कोई गोल ना होने के वजह से पेनल्टी का सहारा लिया गया.
वहीं दूसरी तरफ फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ISL में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की है. नीता अंबानी कहा कि शुरुआत से लेकर हर सीजन के साथ हमने देखा है कि फुटबॉल की गुणवत्ता बेहतर हो रही है और हमारे घरेलू खिलाड़ी चमक रहे हैं. लिस्टन कोलासो, आकाश मिश्रा, प्रबसुखन गिल, सहल और कई अन्य खिलाड़ी अगली पीढ़ी के लिए फुटबॉल के आइकन बन रहे हैं.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि हैदराबाद FC पहली बार ISL के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन केरला ब्लास्टर्स का यह तीसरा फाइनल था. जहां इससे पहले केरला ब्लास्टर्स ने 2014 और 2016 के फाइनल में जगह बनायी थी, वहीं दोनों मौकों पर उसे एटीके ने हराया है. अबकी बार हैदराबाद ने केरल का सपना चकनाचूर कर दिया है.
You must be logged in to post a comment.