आज से रिटेल निवेशक देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे. बता दें कि आम निवेशकों के लिए LIC का आईपीओ 4 मई यानी आज से 9 मई तक खुला रहेगा, इस दौरान आप इस आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे.
जहां खुदरा निवेशकों के लिए LIC के आईपीओ में तीन कैटेगरी निर्धारित किए गए हैं, पॉलिसी धारक, एलआईसी कर्मचारी और आम निवेशक. हालांकि आम निवेशकों के मन में अप्लाई से पहले कई तरह के सवाल हैं कि उन्हें कितने रुपये इस आईपीओ में अप्लाई करने पर लगाने होंगे. साथ ही उन्हें कितने शेयर मिलने की संभावना है?
तो आइए जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब
आपने LIC की पॉलिसी ले रखी है, यानी आप एलआईसी बीमा धारक हैं तो फिर आपको IPO में आरक्षण के साथ प्राइस में छूट मिलेगी. जहां LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. तो वहीं इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी.
वहीं अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स हैं तो आईपीओ में एक लॉट के लिए आप को कितने रुपये लगाने होंगे. LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है, और 15 शेयरों का एक लॉट है. अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपये) यानी कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे. इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट आईपीओ के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
इसी के साथ LIC कर्मचारियों को इस आईपीओ में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्हें एक लॉट के अप्लीकेशन पर 13560 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक और LIC कर्मचारियों को एक लॉट अप्लाई पर 675 रुपये का बचत होने वाला है. अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारी नहीं हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 14,235 रुपये लगाने होंगे. बता दें कि आईपीओ का इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये का है, और IPO के जरिये करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.
You must be logged in to post a comment.