सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन पहले से थोड़ा थम गया है, वहीं किसान संगठनों ने प्रदर्शन का अलग-अलग तरीका निकाला है. शुक्रवार यानी 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों का प्रदर्शन बंद के तहत शुरू हो चुका है.
दिल्ली के आसपास कई इलाकों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी यह भी मिली कि किसानों ने ग़ाज़ीपुर के पास NH 9 बंद किया है. बीच में पुलिस ने ये रास्ता खोला था. किसानों के रास्ते बंद करने के बाद पुलिस ने भी बैरीकेड लगा दिए हैं. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने बंद कर दिया है.
इसके अलावा कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. दिल्ली के आसपास के इलाकों में प्रदर्शन तेज है. किसानों ने NH-9 को बंद कर दिया है. इसे देखकर पुलिस ने भी बैरिकेडिंग की है. वहीं, दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
You must be logged in to post a comment.