दिल्ली और आस पास के इलाकों में मौसम ने फिर करवट ली. दिल्ली में आज सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई, इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर का तापमान गिरा है. सुबह साढ़े पांच बजे न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी. अगले हफ्ते से मौसम फिर बदल जाएगा. हालांकि आने वाले पूरे हफ्ते में बारिश की कोई संभावना नहीं है. फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों में हल्का अंधेरा छाया हुआ है.
वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मार्च से मई के दौरान उत्तर भारत में मौसमी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. आईएमडी ने यह बात मार्च से मई तक आने वाले गर्मियों के मौसम के लिए सब-डिविजन औसत तापमान के लिए तैयार ‘सीजनल आउटलुक’ में कही.
गौरतलब है कि फरवरी का महीना 1901 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दूसरा सबसे गर्म मौसम था. फरवरी के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन चार डिग्री अधिक था, जिससे यह असाधारण रूप से गर्म हो गया.
You must be logged in to post a comment.