शुक्रवार रात दिल्ली- NCR में तेज बारिश देखने को मिली. इतना ही नहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. माना जा रहा है कि बारिश और ओले गिरने से तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है. इससे पहले शुक्रवार शाम को भी दिल्ली- NCR में हल्की बारिश हुई थी.
मौसम विभाग (weather department) ने जानकारी दी थी कि बरवाला, हांसी, महम, जींद, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, बावल जैसे क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश की प्रिडिक्शन हुई थी. अब सभी क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है.
वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ और कोसली के लिए कहा गया था कि वहां पर तेज बारिश और ओले पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने ट्वीट कर ये सारी जानकारी दी थी. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि दो दिन के अंदर उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी तीन दिन के अंदर बारिश की संभावना जताई गई थी. इस सब के अलावा दक्षिण अंडमान सागर में 27 फरवरी को चक्रवात की बात भी कही गई है. कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के निचले हिस्से में दवाब वाला क्षेत्र बन रहा है, उसी वजह से 27 फरवरी के आसपास चक्रवात की संभावना जताई गई है.
You must be logged in to post a comment.