दिल्ली में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा चिंता का सबब बनता जा रहा है. कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8,000 के पार पहुंत गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी में 98 और मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,041 हो गया है. बता दें कि एक दिन पहले यानि 18 नवंबर को कोरोना से 131 मौत दर्ज की गई थीं, जो कि एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
जबकि इस दौरान दिल्ली में कुल 7,546 नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 हो गई है. जिसके बाद कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 5,10,630 पर पहुँच गया है. बीते 24 घन्टे में 6,685 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं .वहीं पिछले 24 घंटे में 62,437 टेस्ट हुए हैं जिसमें आरटीपीसीआर में 22,067 और एंटीजन में 40,370 टेस्ट हुए. दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
दिल्ली में अब कोरोना के साढ़े 4 हज़ार से ज़्यादा कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये जा चुके हैं. कंटेन्मेंट ज़ोन की कुल संख्या 4,501 तक पहुँच गई है. मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 43,221 है. दिल्ली में संक्रमण दर 12.09 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 89.96 फीसदी तक पहुंच गई है. यहां पर एक्टिव मरीजों की दर 8.46 फीसदी है. जबकि दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.57 फीसदी है. राजधानी में होम आइसोलेशन में 25,367 मरीज हैं. अब तक यहां पर कुल 56,53,091 टेस्ट हो चुके हैं.
वहीं इस बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बढ़ने पर नई सख्ती की तैयारी में है. शादी में 200 मेहमानों की मिली छूट को वापस लेने के बाद अब मास्क नहीं पहनने वालों को अब 2,000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है. पहले मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था. केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अब अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था.
You must be logged in to post a comment.