दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दिल्ली सरकार के काम की तारीफ की है. उन्होंने दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यववस्था का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया है, उसी तरह हम मौका मिलने पर पुलिस और एमसीडी को भी बेहतर बना सकते हैं.
Delhi CM @ArvindKejriwal‘s press conference revealing MCD’s report card#BJPMostCorruptDepartment
(Part 1/2) pic.twitter.com/Dx8Qnenkdr
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2020
साथ ही केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली में आज एक तरफ AAP सरकार के स्कूल और अस्पताल है और दूसरी तरफ BJP का MCD और दिल्ली पुलिस का मॉडल. दिल्ली के लोग इन दोनों मॉडल को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में महसूस करते हैं, इसी वजह से आज लोगों के लिए इन दोनों में से चुनना बहुत आसान हो गया है.
वहीं केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस खराब नहीं है लेकिन ऊपर से आने वाले आदेशों की वजह से उनके हाथ बंधे हुए हैं और वह चाहकर भी कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल साबित होते हैं. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को अगर सही आदेश दिए जाएं तो वह अच्छ काम करके दिखाएंगे. लेकिन जब राजनीतिक मंशा ही गलत होगी तो पुलिस काम कैसे कर पाएगी. क्योंकि अगर पुलिस आदेश नहीं मानेगी तो उनकी नौकरी चली जाएगी.