- जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, शाही इमाम बुखारी भी मौजूद
- भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर भी मौजूद
- चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद
राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए हैं. दिल्ली में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान यहां पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर भी मौजूद हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन के चलते सीलमपुर इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है. चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद.
#WATCH Delhi: Protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad also present. Azad had been earlier denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar pic.twitter.com/uXK1tvO4CT
— ANI (@ANI) December 20, 2019
- उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई
- विधायक कुलदीप सेंगर को अपहरण और रेप का दोषी पाया गया
- कोर्ट ने धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया
उन्नाव रेप केस के दोषी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर की सजा पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे फैसला सुनाते हुए 25 लाख रुपये जुर्माना का भी ऐलान किया. बता दें कि जज धर्मेश शर्मा ने कुलदीप सेंगर के वकीलों की तरफ से दिए गए हलफनामों को पढ़ा और केस में बहस हुई.
2017 Unnao rape case: Delhi’s Tis Hazari Court has also ordered BJP expelled MLA Kuldeep Singh Sengar to pay a compensation of Rs. 25 lakhs to the victim https://t.co/xfaVVsOG0X
— ANI (@ANI) December 20, 2019