बिग बॉस में मंगलवार को घरवालों ने न्यू ईयर का जश्न मनाया. घरवालों ने डांस, गाने के साथ जमकर मस्ती और धमाल किया. बिग बॉस हाउस के न्यू ईयर बैश को स्पेशल बनाने के लिए टीवी वर्ल्ड के नामी सितारों भी पहुंचे थे. पर पंजाब की कटरीना कैफ तो गौतम गुलाटी के इंतजार में बैठी थीं.
दरअसल, न्यू ईयर पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए कलर्स चैनल के पॉपुलर शो जैसे नागिन 4, शुभारंभ, विद्या, छोटी सरदारनी, बेपनाह प्यार के लीड एक्टर्स ने बिग बॉस हाउस में एंट्री मारी थी. नागिन 4 की स्टारकास्ट के लिए जब घंटी बजी तो शहनाज गिल को कहते हुए सुना गया कि हाय, गौतम गुलाटी आ जाए. गौतम गुलाटी के लिए शहनाज की बेकरारी बीते एपिसोड में भी देखी गई.
बता दें कि शहनाज गौतम गुलाटी को बेहद पसंद करती हैं. गौतम ने बिग बॉस सीजन 8 जीता था. पिछले दिनों क्रिसमस सेलिब्रेशन के वक्त गौतम गुलाटी बिग बॉस हाउस में आने वाले थे. गौतम गुलाटी ने खुद ट्वीट कर फैन्स को ये गुड न्यूज दी थी. गौतम ने ट्वीट में लिखा था- मैं अभी बिग बॉस के घर में जा रहा हूं, तो बताइए किसको क्या मैसेज देना है. लेकिन क्रिसमस वीक चला गया, न्यू ईयर भी आ गया, लेकिन बिग बॉस में गौतम गुलाटी नहीं पहुंते.
दरसाल गौतम के फैंस भी उन्हें बिग बॉस में देखने का इंतजार कर रहे थे. गौतम और शहनाज की मुलाकात देखना फैंस के लिए बड़ा मजेदार होता. इस से समय पहले जब शो में करिश्मा तन्ना आई थीं तब शहनाज गिल ने एक्ट्रेस के सामने गौतम गुलाटी को अपना फेवरेट बताया था. उसके बाद गौतम लाटी ने भी शहनाज गिल को क्यूट बताया था.
You must be logged in to post a comment.