बिग बॉस के 13वें सीजन में लगा ग्लैमर का तड़का. बिग बॉस हाउस में इस बार गर्ल पावर देखने को मिली. इस बार शो में 5 लड़के हैं और 8 लड़कियां कंटेस्टेंट्स हैं. सीजन 13 में जम्मू-कश्मीर के मॉडल असीम रियाज ने भी शिरकत की है. चॉकलेटी पर्सनैलिटी वाले असीम काफी मजेदार हैं. ग्रैंड प्रीमियर के दिन सिर्फ वे ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जिनकी सलमान खान नेटांग खिंचाई की. बिग बॉस के इस सीजन में एक से बढ़कर एक मेल कंटेस्टेंट्स दिखेंगी हैं.
बता दें कि बिगबॉस के इस सीजन में सभी सेलीब्रिटीज को इंट्री दी गई है, जिनमें से ज्यादातर टीवी स्टार हैं. इस बार के सीजन में पारस छाबरा, सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ डे, अबु मलिक, आसिम रियाजी, कोईना मित्रा, रश्मि देसाई समेत कई सेलीब्रिटी ने इंट्री ली है.
वहीं शो की शुरुआत में ही स्टेज पर टशन दिखा रहे कंटेस्टेंट असीम रियाज को दूसरी कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने अपना भाई बना लिया. इस पर सलमान खान ने असीम रियाज की जमकर फिरकी ली. तो अन्य कंटेस्टेंट भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.
Nazaakat aur adah ke saath #MahiraSharma ne rakha hai kadam in #BiggBoss13! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/QaT3s5D1ig
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
बता दें कि बिगबॉस के 13वें सीजन की शुरुआत 29 सितंबर से हो गई. जिसमें में सलमान खान कंटेस्टेंट को जनता के सामने लाए इस दौरान स्टेज पर पहुंची जम्मू कश्मीर की माहिरा शर्मा से अपना बेड फ्रेंड फॉरएवर का चुनाव करने को कहा गया. इस दौरान माहिरा को पता चला कि असीम रियाज जम्मू कश्मीर के निवासी हैं, तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस बीच असीम ने टशन दिखाना शुरू कर दिया.
असीम रियाज को देखकर माहिरा ने कहा कि वह असीम को अपना भाई बनाती हैं. इस पर वहां मौजूद कंटेस्टेंट और दर्शकों के बीच ठहाके लगने लगे. इतना ही सलमान ने भी असीम रियाज की जमकर फिरकी ले ली. सलमान ने माहिरा को बताया कि असीम दो महीने ऑस्ट्रेलिया में रहकर लौटे हैं और वहां की अंग्रेजी यहां झाड़ रहे हैं. अपनी बेइज्जती देख असीम ने कहा कि मैं अब हिंदी में ही बात करूंगा और अंग्रेजी नहीं बोलूंगा. माहिरा ने कहा कि वह अपनी असीम को हिंदी बोलना सिखा देंगी.
Apni cute smile aur hot physique ke saath #AsimRiaz aaya hai #BiggBoss13 mein dikhane apna charisma! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/0KlLaK3tih
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019