बिग बॉस में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती हमेशा चर्चा में रही है. कभी वे लड़ते हैं तो कभी एक दूसरे से प्यार करते नजर आते हैं. लेकिन उनकी झगड़ा जिस बात पर होती वो ज्यादा मजेदार है. माहिरा की पारस से लड़ाई सिर्फ वजह होती है कि तूने मुझे किस क्यों किया, तूने मुझे हग क्यों किया, बीते एपिसोड में भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई.
बता दें कि पारस छाबड़ा ने घर में मस्ती के बीच माहिरा शर्मा के लिए गलत कमेंट कर दिया. दरअसल माहिरा ने पारस को कहा कि ऐसे मुझे बार-बार गाल पर किस मत किया कर. ये करना बंद कर दे, इस पर पारस माहिरा गुस्से में कहते हैं कि तू बता नहीं करुं क्या तुझे अच्छा नहीं लगता, तो माहिरा कहती है ऐसा नहीं है यार मुझे अच्छा तो लगता है पर तू ऐसे मत किया कर, तभी पारस बोलते हैं- मजे पूरे लेती है. पारस की इसी बात पर माहिरा भड़क जाती हैं. वो पारस को कहती हैं कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है. ये सब बातें टीवी पर अच्छी नहीं दिखती है. इस के बाद माहिरा ने पारस से पूछा- मजे लेती है का क्या मतलब है, मुझे गाल पर किस लेकर क्या मजा आ रहा है, क्या मजे ले रही हूं मैं, तू तमीज से बात किया कर.
बता दें जबसे पारस-माहिरा के बीच दोस्ती हुई है, माहिरा ने हमेशा पारस के फिजीकल होने पर मसला उठाया है. लेकिन अपनी आदत से मजबूर पारस माहिरा को गाल पर किस कर चिढ़ाते रहते हैं. वहीं इस बार वीकेंड का वार में माहिरा शर्मा की शहनाज से जबरदस्त लड़ाई भी हुई थी. जेलस टैग मिलने से माहिरा और शहनाज दोनों ही नाराज थीं. माहिरा ये टैग मिलने की वजह से सलमान खान के सामने रो पड़ी थीं.
You must be logged in to post a comment.