मध्य प्रदेश- भोपाल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ मारपीट का यह मामला स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के अफेयर का मामला सामने आने के बाद हुआ. जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट रहे हैं. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि उनके निजी मामलों के बीच वो न आएं.
दरअसल, आरोप है कि पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने उन्हें दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था. इसको लेकर पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी में बहस हुई. नौबत मारपीट तक आ गई. वायरल हो रहे वीडियो में बंगले पर मौजूद उनके स्टाफ बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं अब स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो में खुद के होने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने कहा कि मैं कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हूं. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने इसके बारे में पढ़ा है, इसे देखा है, लेकिन अधिकारियों से बात करने के बाद ही कोई जवाब दूंगा. अगर कोई शिकायत है तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि जब पुरुषोत्तम शर्मा साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे, उस समय उनका नाम हनी ट्रैप में सामने आया था. मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामले को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा और मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह आमने-सामने आ गए थे. पुरुषोत्तम शर्मा ने खुलकर मांग की थी कि मामले की जांच कर रही एसआईटी की निगरानी एक डीजी-रैंक का अधिकारी, जो पुलिस मुख्यालय के बाहर का हो, उसे करना चाहिए.
You must be logged in to post a comment.