बिग बॉस 13 में अब एग्रेशन-लड़ाई और हिंसा की सारी हदें पार हो गई हैं. अब आपको अपकमिंग एपिसोड में थप्पड़ और चप्पल से पीटने की आवाज सुनने को मिलेगी. जहां पिछले दिनों गुस्से में माहिरा ने पारस को थप्पड़ मारा था. वहीं अब सोमवार के एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ मारते नजर आएंगी, तो वहीं मधुरिमा विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से पीटती हुई दिखाई देंगी.
बता दें कि दर्शकों को बिग बॉस हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि विशाल-मधुरिमा के बीच जबरदस्त झगड़ा होता है, विशाल मधुरिमा के लिए कमेंट करते हुए कहते हैं कि तू थूकने के भी लायक नहीं हैं. इसके बाद विशाल के कमेंट से तिलमिलाई मधुरिमा उन्हें चप्पल से दो बार मारती हैं. नेशनल टेलीविजन पर इस कदर हुई बेइज्जती से विशाल का पारा सातवें आसमान पर चला जाता है, और वो अपना माइक निकालकर फेंक देते हैं. विशाल काफी एग्रेसिव हो जाते हैं. वो दरवाजा पीटते हैं. बात बढ़ने पर विशाल और मधुरिमा को बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाते हैं. विशाल बिग बॉस के सामने अड़ जाते हैं. वो बिग बॉस से कहते हैं- इस वाकये के बाद शो में या तो मैं रहूंगा या फिर ये रहेंगी.
https://www.instagram.com/p/B68vDB4nezk/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस में एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच का ड्रामा अब हदें पार करता नजर आएगा. कलर्स टीवी के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि शहनाज लगातार कहती हैं कि उन्हें कोई जलन नहीं हैं. सिद्धार्थ उन्हें छेड़ते हुए माहिरा से कहते हैं कि ‘माहिरा अगर इस घर में कोई सही लड़की है, तो वो तू है. तेरे से लोग इतने जलते क्यों हैं? जलन चीज ही ऐसी है एक बार लग जाए तो वो निकलती नहीं है. सिद्धार्थ की बातें सुनकर शहनाज चिल्लाने लगती हैं।. बेडरूम में सिद्धार्थ शहनाज को मनाने पहुंचते हैं, तो शहनाज कहती हैं कि ‘तू मेरे को रुला रहा है बहुत ज्यादा, तुझे प्रॉब्लम क्या है? दिमाग खराब किया हुआ है, इसके बाद वो सिद्धार्थ को थप्पड़ मारती नजर आती हैं. अब आज एपिसोड के बाद ही पता चलेगा कि शहनाज के गुस्से के बाद सिद्धार्थ कैसा रिएक्शन देते हैं.
You must be logged in to post a comment.