आज बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ खुलेगा. बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया ने अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले ही बुधवार 46 एंकर निवेशकों से करीब 1,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं कंपनी ने 46 एंकर निवेशकों को FPO के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. इनमें से 41.91 लाख शेयरों को 4 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किया गया है, इसे 24 स्कीमों के जरिए निवेश किया गया है.
साथ ही आपको बता दें कि रुचि सोया के FPO का प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर फिक्स है. निवेशक इसके लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकते हैं. FPO के लिए 21 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है.
कुछ विदेशी निवेशकों ने एंकर श्रेणी में आवेदन किया था, उनमें सोसाइटी जेनरल, बीएनपी पारिबा,ओमान पेंशन फंड और YAS Takaful शामिल हैं. वहीं घरेलू निवेशकों में एसबीआई एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आस्क ग्रुप और क्वांट एमएफ को अलॉटमेंट मिला है.
दरसअल रुचि सोया में बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है. जहां 25 प्रतिशत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करने के लिए कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग को कम करने के लिए एफपीओ किया जा रहा है. वहीं अब एफपीओ के बाद पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह जाएगी, जबकि सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी रहे जाएगी.
You must be logged in to post a comment.